जेल से बाहर आने के बाद यादव सीधे भिलाई जाएंगे, जहां खुर्सीपार में उनके स्वागत के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
गौरतलब है की विगत दिनों 15-16 मई रात को पूज्य जैतखांभ को क्षति पहुंचाने की कोशिश की गई थी।