साथ ही, इस ईएमयू का आराम सूचकांक बेहतर होता है, रेलगाड़ी के डिब्बे में शोर दो डेसिबल कम हो जाता है और अतिथि कक्ष सेवा स्थल का कक्ष क्षेत्र 4 प्रतिशत बढ़ जाता है। इससे यात्रियों को विविध, सुविधाजनक, व्यक्तिगत और बुद्धिमान सेवाएं मिल सकेंगी।