दिलजीत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर तस्वीरें और वीडियो साझा किया।
उन्होंने इंग्लिश और पंजाबी में कैप्शन देते हुए लिखा, “ कल मुंबई महालक्ष्मी रेस कोर्स। बंद करो बंद करो कारा देया गे तू देख सही, दिल-लुमिनाटी 2024।“ (शो बंद कराके तो देखो)।
दोसांझ ने अपने एक्स हैंडल पर एक मिनट का वीडियो भी साझा किया। जिसमें वो यह बताते हुए नजर आ रहे हैं कि यहां का पोहा बहुत ही मशहूर है, जो कि मुझे हर रोज खाना होता है।
दीपिका इस दौरान जिंस पैंट और टी शर्ट में झूमती नजर आईं। वह भांगड़ा करती हुई देखी जा सकती हैं, जबकि दिलजीत स्टेज पर परफॉर्म कर रहे हैं।
वीडियो की शुरुआत में दिलजीत कहते हैं, “ये पंजाब है, यहां बंदे सुबह-सुबह कसरत करते हैं और फिर पराठे खाने बैठ जाते हैं। यहां झूला भी झूल रहे हैं।
इसमें खास बात यह रही कि जब वह शख्स अपनी गर्लफ्रेंड को घुटनों के बल बैठकर प्रपोज कर रहा था तब दिलजीत उनका यह पल यादगार बनाते हुए गाना गा रहे थे।
अबू धाबी में उन्होंने दर्शकों को ‘तू मुझे कबूल मैं तुझे कबूल’ गाना नए अंदाज में सुनाया।