महात्मा गांधी की अगुवाई में देश में भारत छोड़ो आंदोलन चल रहा था। शहर में महिलाओं की भीड़ शहर में स्थित पुलिस थाने में तिरंगा फहराने की योजना पर आगे बढ़ रही थी।
अपने मेमॉयर यानी संस्मरण में बीना बताती हैं सुभाष चंद्र बोस बीना दास के पिता के विचारों से बहुत प्रभावित थे और बोस के राजनीतिक विचारों से कई युवा प्रभावित थे। जिनमें बीना दास भी शामिल थीं।