हाल ही में 'शेखर होम' सीरीज में नजर आए के के ने कहा, ''मैं चापलूसी नहीं करता, लोग तो सब वैसे ही हैं।
स्ट्रीमिंग सीरीज का ट्रेलर सोमवार को मुंबई के बांद्रा इलाके में जारी किया गया। केके मेनन ने मीडिया से कहा, “मैं हमेशा स्क्रीन पर लोगों को चित्रित करने का ध्यान रखता हूं, पात्रों को नहीं।
दशकों से हमारा मनोरंजन कर रहे ये एक्टर अब जल्द ही फिल्म 'लव ऑल' में नजर आएंगे जिसके जरिए बैडमिंटन खेल को पहली बार बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा।