साय बेंगलुरु में आयोजित इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम से लौटने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच पूरी पारदर्शिता के साथ हो रही है।
CBI अधिकारियों ने अपने वाहन से निकलते वक्त प्रदर्शन का वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता बैग चेक कराने के नाम पर टीम को रोकने की कोशिश करते दिख रहे हैं। इस मामले पर कांग्रेस और केंद्र के बीच टकराव और गहरा गया है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों आरोपियों की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल और जबलपुर के सीनियर एडवोकेट किशोर श्रीवास्तव ने पैरवी की थी।
वित्तीय जांच एजेंसी द्वारा बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर को तलब करने के एक दिन बाद यह घटनाक्रम सामने आया है।