वाशिंगटन, 02 दिसंबर, (आईएनएस)। नए साल का पहला दिन अमेरिका (America) के लिए त्रासदी बनकर आया। लुइसियाना के न्यू ऑरलियन्स (New Orleans, Louisiana) में एक शख्स ने भीड़ में तेज रफ्तार ट्रक घुसाकर 15 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। ट्रक अटैक में 35 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने ट्रक चलान�
अधिकाऱियों ने बताया कि भीड़ जश्न मना रही थी जब ट्रक ने उच्च गति से प्रसिद्ध कैनाल और बोर्बन स्ट्रीट के चौराहे पर ड्राइव किया।