रोहित ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन में कहा, ''हम स्वीकारते हैं कि हमने अच्छी क्रिकेट नहीं खेली और न्यूज़ीलैंड ने हमसे बेहतर क्रिकेट खेली।
ऋषभ पंत ने एकतरफा संघर्ष करते हुए 64 रन बनाये जबकि वाशिंगटन सुन्दर ने 12 रन बनाये लेकिन स्पिनिंग ट्रैक पर दूसरे बल्लेबाजों के समर्पण के कारण भारत को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।
शनिवार को मुकाबले के तीसरे दिन 359 रन का टारगेट चेज कर रही भारतीय टीम दूसरी पारी में 245 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 255 रन बनाए।
हालांकि रॉड्रिग्स मानती हैं कि न ही उन्होंने न्यूज़ीलैंड को हल्के में लिया था और न ही पावरप्ले में उनके आक्रमण से टीम इंडिया बिखरी।