भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) द्वारा अलग हुए गुट को मूल 'शिवसेना' (Shiv Sena) नाम और 'धनुष-बाण' चुनाव चिह्न् दिए जाने के एक दिन बाद, इसके कई नेताओं ने शनिवार को सोशल मीडिया प्रोफाइल पर नई पहचान अपना ली है।