सिंधु और दत्ता साई की शादी के समारोह में 20 दिसंबर को संगीत समारोह, हल्दी, पेल्लिकुत्थुरू और मेहंदी जैसे पारंपरिक कार्यक्रम शामिल थे। सिंधु के पिता ने बताया कि दोनों परिवार लंबे समय से एक-दूसरे को जानते थे और शादी के सभी फैसले महज एक महीने के अंदर ही ह�
सिंधु के पिता पीवी रमना से मिली जानकारी के अनुसार, ''दोनों परिवार एक-दूसरे को जानते थे लेकिन एक महीने पहले ही सब कुछ तय हुआ। यह एकमात्र संभावित समय था क्योंकि जनवरी से उसका (सिंधु का) कार्यक्रम काफी व्यस्त रहने वाला है।''