"मैं विराट को बहुत समय से जानता हूं, हम अच्छे दोस्त हैं। मैंने सैम से कहा, 'चिल। मैं उससे बात करता हूं। तुम शांति रखो, और मैं इसे सुलझा लूंगा।'"
सत्र में बाद में रिप्ले सामने आने पर यह दिखा कि कोंस्टास दूसरे छोर की ओर जा रहे थे लेकिन पिच के बाहर से गेंद को हाथ में टॉस करते हुए आ रहे कोहली कोंस्टास से टकरा गए।