सिराज के बाद हार्दिक पांड्या अटैक पर आए, तो उन्होंने भी लंका पर नियमित अंतराल पर वार किए. और देखते ही देखते पूरी श्रीलंकई टीम सिर्फ 15.2 ओवरों में 50 रन पर ढेर हो गई. इसमें मोहम्मद सिहाज ने छह, हार्दिक ने तीन और बुमराह ने एक विकेट लिया.