उन्होंने कहा, "वह मेरी हर फिल्म की स्क्रीनिंग और प्रीमियर का हिस्सा रहे हैं। सालों के अनुभवों और आपसी सम्मान पर टिकी उनकी दोस्ती उन दोनों की बातों से ही झलकती है।
जनवरी में यह बताया गया था कि तमन्ना और विजय डेट कर रहे हैं। उन्हें गोवा में किस करते हुए देखा गया था। वे कथित तौर पर 'लस्ट स्टोरीज 2' के सेट पर मिले थे।