जोमैटो में 3.4 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच रहा एंट ग्रुप का अलीपे : रिपोर्ट

By : hashtagu, Last Updated : November 29, 2023 | 1:08 pm

नई दिल्ली, 29 नवंबर (आईएएनएस)। एंट ग्रुप के स्वामित्व वाली डिजिटल पेमेंट्स प्लेटफॉर्म कंपनी अलीपे कथित तौर पर ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) में 3.44 फीसदी हिस्सेदारी बेच रहा है और ब्लॉक डील के जरिए 395 मिलियन डॉलर तक जुटाने की उम्मीद है।

वॉल स्ट्रीट जर्नल द्वारा देखी गई टर्म शीट के अनुसार, फ्लोर प्राइस 111.28 रुपये (1.33 डॉलर) प्रति शेयर रखा गया, जो जोमैटो के अंतिम कारोबार मूल्य 113.80 रुपये से 2.2 प्रतिशत कम है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि एक्सपेक्टेड सेटलमेंट डेट 30 नवंबर है।

टर्म शीट के अनुसार, बोफा सिक्योरिटीज और मॉर्गन स्टेनली डील पर प्लेसमेंट एजेंट के रूप में कार्य कर रहे हैं।

इस बीच, जोमैटो ने 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स (पीएटी) के रूप में 36 करोड़ रुपये दर्ज किया है, जिसके चलते राजस्व 71 प्रतिशत बढ़कर 2,848 करोड़ रुपये हो गया है।

पिछले साल की समान अवधि में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ने 1,661 करोड़ रुपये के राजस्व के साथ 302 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया था।