नई दिल्ली, 6 जनवरी (आईएएनएस)| सैमसंग (Samsung) इस महीने दो नए गैलेक्सी ए सीरीज (Galaxy A series) स्मार्टफोन (SmartPhone) के साथ भारत में अपने 5G पोर्टफोलियो का विस्तार करेगा। उद्योग के सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है। सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि नए स्मार्टफोन (गैलेक्सी ए14 5जी और गैलेक्सी ए23 5जी) के देश में जनवरी के मध्य में लॉन्च होने की संभावना है, जिसकी कीमत करीब 15,000 रुपये से शुरू होगी।
देखने के शानदार अनुभव के लिए गैलेक्सी ए14 5जी में 6.6 इंच की फुल एचडी स्क्रीन होने की संभावना है। इसमें 50 एमपी का रियर कैमरा, 5000 एमएएच की बैटरी और ऑक्टा-कोर प्रोसेसर होगा।
गैलेक्सी ए सीरीज (Galaxy A series) को युवा उपभोक्ताओं के लिए किफायती मूल्य पर दमदार परफॉर्मेंस और इनोवेटिव फीचर्स लाने के लिए जाना जाता है।
दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज इस साल देश में अपने नेतृत्व को मजबूत करने के लिए कई 5जी स्मार्टफोन की योजना बना रही है।
सैमसंग (Samsung) ने 2022 को भारत में अग्रणी 5जी स्मार्टफोन निर्माता के रूप में समाप्त किया, जो अपने अभिनव 5जी उपकरणों के बड़े पोर्टफोलियो द्वारा समर्थित है।
काउंटरप्वाइंट रिसर्च के अनुसार, तीसरी तिमाही में सैमसंग लगातार चौथी तिमाही में भारत में 5जी स्मार्टफोन सेगमेंट में सबसे आगे रहा। सैमसंग प्रीमियम सेगमेंट में सबसे तेजी से बढ़ने वाला ब्रांड भी था।
कंपनी के मुताबिक, पिछले साल देश में उसका सबसे बड़ा 5जी पोर्टफोलियो था, जिसमें अभी देश में 20 से ज्यादा 5जी स्मार्टफोन और टैबलेट बिक रहे हैं।