कंज्यूमर्स के लिए स्विगी वन लाइट मेंबरशिप 99 रुपये में लॉन्च

By : hashtagu, Last Updated : October 9, 2023 | 5:41 pm

नई दिल्ली, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। देश में कंज्यूमर्स के लिए स्विगी (Swiggy) वन लाइट मेंबरशिप तीन महीने के लिए 99 रुपये की कीमत पर लॉन्च की गई है। इसमें फ्री डिलीवरी, एक्सक्लूसिव ऑफर और डिस्काउंट जैसे लाभ हैं।

तीन महीने की मेंबरशिप के साथ, यूजर्स को 149 रुपये से ज्यादा के फूड ऑर्डर पर 10 फ्री डिलीवरी मिलेगी, साथ ही 199 रुपये से ज्यादा के इंस्टामार्ट ऑर्डर पर 10 फ्री डिलीवरी मिलेगी।

फ्री डिलीवरी के अलावा, मेंबर्स को 20,000 से ज्यादा रेस्तरां में रेगुलर ऑफर के साथ-साथ 30 प्रतिशत तक अतिरिक्त छूट मिलेगी। कंपनी ने कहा कि वन लाइट मेंबर्स को 60 रुपये से ज्यादा की स्विगी जिनी डिलीवरी पर 10 प्रतिशत की छूट भी मिलेगी।

स्विगी के राजस्व और विकास के उपाध्यक्ष अनुराग पंगनममुला ने एक बयान में कहा, ”स्विगी में, हम अपने कन्वीनियंस मिशन को लाइफ में लाने के लिए हमेशा नए तरीकों की तलाश में रहते हैं। स्विगी वन के 10 में से 9 मेंबर्स दो या दो से ज्यादा सर्विस का इस्तेमाल करते हैं, जो इसे देश के सबसे मूल्यवान मेंबरशिप प्रोग्राम्स में से एक बनाता है।”

स्विगी वन लाइट, स्विगी वन का एक नया और किफायती वर्जन है, जो देश का एकमात्र मेंबरशिप प्रोग्राम है जो फूड, ग्रॉसरी और पिक-अप और ड्रॉप सर्विस पर लाभ प्रदान करता है।

तीन महीने के लिए 99 रुपये की लॉन्च कीमत पर, एक औसत स्विगी वन लाइट यूजर को फूड डिलीवरी, इंस्टामार्ट और जिनी पर ऑर्डर देने पर मेंबरशिप के लिए भुगतान की गई कीमत पर कम से कम 6 गुना रिटर्न मिलेगा।

कंपनी के अनुसार, ब्रांड अपने कस्टमर्स को एक मूल्यवान मेंबरशिप प्रोग्राम से खुश करने और उन्हें स्विगी की यूनिक कन्वीनियंस से परिचित कराने के लिए अपने खुद के प्रोडक्ट्स के साथ स्विगी वन लाइट मेंबरशिप को बंडल कर रहे हैं।