रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस (BJP-Congress) के दिग्गज 13 अप्रैल से चुनावी पारा बढ़ाएंगे। वार और पलटवार का दौर 13 अप्रैल से शुरू हो जाएगा। लोकसभा के पहले चरण में बस्तर में 19 अप्रैल (19 April in Bastar) को मतदान है। ऐसे में पीएम मोदी की जनसभा के बाद अब बीजेपी की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अमित शाह गृहमंत्री की चुनावी सभा का आयोजन किया गया है। इसमें केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह की 13 अप्रैल को एक आमसभा बस्तर के दंतेवाड़ा में होगी। राजनाथ सिंह की एक और आमसभा इसी दिन खैरागढ़ में भी होगी।
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह की दूसरी सभा राजनांदगांव लोकसभा के लिए खैरागढ़ में होगी। यहां पर भाजपा के प्रत्याशी संतोष पांडेय के सामने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चुनाव लड़ रहे हैं। राजनांदगांव लोकसभा के कवर्धा में भाजपा ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह की सभा रखी गई थी, लेकिन उनका स्वास्थ्य खराब होने के कारण वहां पर मप्र के मुख्यमत्री डॉ. मोहन यादव की सभा कराई गई। अब राष्ट्रीय नेताओं में राजनाथ की सभा कराई जा रही है।
यह भी पढ़ें : महंत का फिर ‘विवादित’ बयान! कहा-मोदी की सभी गारंटी फेल! वे ‘डिफाल्टर’ आदमी हैं…VIDEO