रायपुर। प्रदेश के पहले आदिवासी मुख्यमंत्री विष्णुदेव सॉय (Chief Minister Vishnudev sai) ने आज अपनी कैबिनेट की पहली बैठक (First cabinet meeting) ली। इसमें उनके साथ डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा सहित शासन के उच्चाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने हर बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। इसके अलावा उन्हाेंने तत्काल प्रभाव से कांग्रेस के शासनकाल में रुकेे हुए 18 लाख पीएम आवास को हरी झंडी दी। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए की हर हाल में द्रुतगति से दो साल धान के बोनस देने की घोषणा की। इसके लिए उन्होंने कहा, 25 दिसंबर को किसानों के खाते में दो साल के बोनस की राशि ट्रांसफर की जाएगी। साथ ही 31 सौ रुपए धान के समर्थन मूल्य के आदेश पर मोहर लगाई। उन्होंने कहा, मोदी की गारंटी की सभी योजनाओं को एक-एक तेज गति से लागू की जाएगी।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रेसवार्ता के बाद उन्होंने कहा कि हमें जो कांग्रेस सरकार ने खजाना दिया है, वह खाली है। लेकिन यहां डबल इंजन की सरकार है इसलिए हमारी सरकार को धन की कोई कमी नहीं होगी। ऐसे में विकास के हर को तेज गति मिलेगी। सभी पूर्ववर्ती सरकार के सभी विकास कार्यों की समीक्षा की जाएगी।
उन्होंने कहा, पूरे देश में कहा जाता है कि छत्तीसगढि़या सबले बढि़या कहा जाता है। ऐसे में हम उसको चरितार्थ करेंगे। इसके हम हर वो प्रयास करेंगे, जो संभव होगा। साय ने कहा कि मोदी की गारंटी में जो भी वादा किया है उसे हर हाल में पूरा किया जाएगा। आदिवासी समाज का मान और सम्मान भाजपा ने जितना बढ़ाया है उतना किसी भी पार्टी ने नहीं बढ़ाया है। पहले आदिवासी और ग्रामीण क्षेत्रों में भुखमरी होती थी, लेकिन छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनी तब सस्ता अनाज देना शुरू किए। आज कहीं कोई भूखमरी नहीं है। यह हमारे आदिवासी समाज के लिए बड़ी उपलब्धि है। 15 साल में शिक्षा, चिकित्सा सहित अन्य क्षेत्रों में पर्याप्त विकास हुआ। कहा, कांग्रेस ने 5 साल तक कांग्रेस ने आदिवासियों के साथ विश्वासघात किया।
https://x.com/ChhattisgarhCMO/status/1735258770761306475?t=oNA_AknP1KpnTmzxit5msA&s=08
पहली कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री श्री @vishnudsai जी ने 18 लाख गरीब परिवारों को पीएम आवास देने का लिया फैसला pic.twitter.com/DQHqmQl9WL
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) December 14, 2023
यह भी पढ़ें : सूचना का अधिकार में ‘ई- फाइलिंग’ सुविधा पर राज्य स्तरीय कार्यशाला