बिहार कांग्रेस बागी विधायकों की सदस्यता समाप्त कराने में जुटी, विधानसभा अध्यक्ष को दिया गया आवेदन

बिहार कांग्रेस बागी हो चुके अपने दो विधायकों मुरारी प्रसाद गौतम और सिद्धार्थ सौरभ की विधानसभा सदस्यता समाप्त करवाने में जुट गई है।

  • Written By:
  • Publish Date - February 28, 2024 / 11:12 PM IST

पटना, 28 फरवरी (आईएएनएस)। बिहार कांग्रेस बागी हो चुके अपने दो विधायकों मुरारी प्रसाद गौतम और सिद्धार्थ सौरभ की विधानसभा सदस्यता समाप्त (Assembly membership terminated) करवाने में जुट गई है। बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव (Assembly Speaker Nandkishore Yadav) से मिलकर इस संबंध में एक आवेदन सौंपा है।

दरअसल, कांग्रेस विधायक मुरारी प्रसाद गौतम और सिद्धार्थ सौरभ तथा राजद की विधायक संगीता देवी पाला बदलकर भाजपा के साथ आ गए हैं। बिहार के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह बुधवार को विधानसभा पहुंचे और विधानसभा अध्यक्ष को आवेदन दिया।

  • उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मुरारी गौतम को पार्टी ने मंत्री बनवाया था। दोनों ने स्वेच्छा से दल छोड़ा है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से मिलकर और आवेदन देकर नियमानुकूल इन दोनों विधायकों की सदस्यता समाप्त करने का आग्रह किया है। जरूरत पड़ी तो उनकी पार्टी कोर्ट भी जाएगी।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को विधानसभा के बजट सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक मुरारी प्रसाद गौतम और सिद्धार्थ सौरभ तथा राजद की विधायक संगीता देवी सत्ता पक्ष की ओर जाकर बैठ गए थे। इसके बाद सत्ता पक्ष के सदस्यों ने मेज थपथपाकर उनका स्वागत किया था।

यह भी पढ़ें : नौकरी के बदले जमीन मामला : बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, बेटियों को मिली नियमित जमानत