शादी की सालगिरह मनाने गए थे कारोबारी दिनेश मिरानिया ? इनकी पत्नी और बच्चों को भी लगे बारूद के छींटे
By : hashtagu, Last Updated : April 23, 2025 | 4:38 pm
रायपुर। पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam terror attack) से पूरा देश सदमे में है। घटना में 26 लोगों की मौत हुई है वहीं कई घायल हैं। मृतक कारोबारी दिनेश मिरानिया रायपुर के समता कॉलोनी के रहवासी थे। वे अपनी एनिवर्सरी सेलिब्रेट (Anniversary Celebrate) करने परिवार के साथ पहलगाम गए थे।
पत्नी, बेटे और बेटी के सामने मार दी गोली
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने रायपुर के स्टील कारोबारी दिनेश मिरानिया की हत्या कर दी। आतंकियों ने पत्नी, बेटे और बेटी की आंखों के सामने गोली मार दी। पत्नी के चेहरे पर बारूद के छींटे पड़े हैं, जिससे गहरा घाव हो गया है। वहीं बच्चे भी घायल हैं।
हादसे के बाद सदमे में है परिवार
परिवार के सदस्य देर रात जम्मू के लिए रवाना हो गए थे। आज दिनेश का शव रायपुर लाया जाएगा। रायपुर में ही उनका अंतिम संस्कार हो जाएगा। परिवार में मातम पसर गया है। दोनो बच्चे भी सदमे में हैं। जम्मू-कश्मीर सरकार ने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के लिए 10-10 लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा की है। गंभीर रूप से घायलों के लिए 2 लाख और सामान्य रुप से घायलों के लिए 1 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है।
चार भाइयों में सबसे छोटे थे दिनेश
दिनेश का रायपुर में स्टील का कारोबार है। वह चार भाइयों में सबसे छोटे थे। वह अपने परिवार के साथ समता कॉलोनी में रहते थे। एक भाई की पहले ही मौत हो चुकी है। दिनेश का परिवार मूलत: ओडिशा का रहने वाला है। कई साल पहले रायपुर में बसे थे।
दिनेश का बेटा शौर्य बेंगलुरु में 12वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा है। बेटी लक्षिता रायपुर में 9वीं कक्षा में पढ़ रही है। पत्नी नेहा गृहिणी है। अभी छुट्टियां चल रही हैं, इसलिए पूरा परिवार एक साथ घूमने गया हुआ था। लेकिन वे आतंकी हमले का शिकार हो गए।




