‘वायनाड त्रासदी में फैशन शो’, ऐसा लिखकर यूजर्स कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के केरल दौरे पर उठा रहे सवाल

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा गुरुवार को केरल के वायनाड (Wayanad of Kerala) पहुंचे,

  • Written By:
  • Updated On - August 1, 2024 / 09:30 PM IST

नई दिल्ली, 1 अगस्त (आईएएनएस)। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा गुरुवार को केरल के वायनाड (Wayanad of Kerala) पहुंचे, जहां तीन दिन पहले भारी बारिश के कारण लैंडस्लाइड हुआ है। राहुल गांधी के इस दौरे पर अब सवाल खड़े किए जा रहे हैं।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के इस दौरे को लेकर सोशल मीडिया पर राजनीतिक विश्लेषक और भाजपा नेता शिवम त्यागी ने लिखा, राहुल गांधी वायनाड त्रासदी में मदद करने के बजाय अपनी छवि चमकाने के लिए पहुंचे हैं। उनके साथ 232 कैमरे, 20 गार्ड और एक व्यक्ति चप्पल उठाने के लिए है। राहुल गांधी का दौरा तीन दिन लेट हुआ है और उनका फोकस त्रासदी पीड़ितों की मदद करने के बजाय अपनी छवि चमकाने पर है। उनके साथ के लोगों ने सुनिश्चित किया है कि कोई भी उन्हें छू न सके, जैसे कि वे एक राजा हों।

शिवम त्यागी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “राहुल गांधी का वायनाड त्रासदी में फैशन शो, 3 दिन लेट, 232 कैमरा, 20 गार्ड ताकि राजा जी कोई छू ना दे और चप्पल उठाने के लिए एक आदमी। काम ज़ीरो, ज़िम्मेदारी जीरो, हवाबाज़ी जेम्स बॉण्ड के जैसी। ये वायनाड के लोगों को बचाने नहीं अपनी छवि चमकाने पहुंचे हैं।”

शिवम त्यागी के इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए विवेक सिंह पालीवाल नाम के यूजर ने लिखा, वायनाड लैंडस्लाइड में अबतक 256 लोगों की मौत हो चुकी है और सैंकड़ों लोग धायल है। उसके बाद शहजादे को याद आया होगा की फोटो सेशन करने का अच्छा अवसर है। इसीलिए दलबल के साथ कैमरा लेकर चल दिए? इसके साथ अवसरवादी_राहुलगांधी हैशटैग भी लगाया हुआ है।

वहीं एक अन्य यूजर ने शिवम के इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, यही तो जलवा है युवराज का। और तो और, दूसरे युवराज(टोंटी) को अपना चेला बना रखा है।

जबकि दुर्गा प्रसाद नाम के एक यूजर ने इस पोस्ट पर पूछा कि, किस फिल्म का सीन है। वहीं कुलदीप व्यास नाम के एक यूजर ने लिखा, बहन को साथ ले गया, बहन को चुनाव जो लड़ाना है वायनाड से।

वहीं नीरज मिश्रा नाम के एक यूजर ने लिखा, ये तो समान न्याय की बात करते थे, अपनी चप्पल उठा नहीं सकते थे क्या, दूसरा क्यों उठाए। राजनीतिक गिद्ध पर्यटक बनकर पहुंच गए हैं।

इसके ठीक पहले सोशल मीडिया एक्स पर शिवम त्यागी ने लिखा था कि, ये गांधी खानदान पनौती है, जहां-जहां जाएगा देश का विनाश ही करेगा। राहुल वायनाड से सांसद थे और प्रियंका होने वाली सांसद हैं। लेकिन, दोनों ही भाई बहन दिल्ली में बारिश के मौसम का आनंद ले रहे हैं। और जिस आरएसएस को गाली देते हैं उसी के स्वयंसेवक वायनाड में लोगों के बीच हैं।

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने गुरुवार को वायनाड पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़ितों के परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने पीड़ितों को सांत्वना देते हुए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। राहुल गांधी ने कहा कि मैं वायनाड के लोगों के साथ खड़ा हूं और उनकी हरसंभव मदद के लिए तैयार हूं। वहीं, प्रियंका गांधी ने भी घटना पर दुख जताते हुए पीड़ितों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पीड़ितों की हरसंभव मदद करने के लिए तैयार है। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के दौरे से वायनाड के लोगों में उम्मीद जगी है कि उन्हें मदद मिलेगी।

बता दें कि केरल के वायनाड में मंगलवार को भूस्खलन की घटना सामने आई थी। इस घटना में अब तक करीब दो सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग अभी भी लापता हैं। इस घटना में चार गांव पूरी तरह से तबाह हो चुके हैं। भूस्खलन के कारण कई घर और सड़कें ध्वस्त हो गईं, तबाही का मंजर देखकर किसी की भी रूह कांप जाएगी। तबाही ऐसा जिससे लोगों को बाहर निकालना मुश्किल हो गया है। बचाव कार्य जारी है, लेकिन भारी बारिश और भूस्खलन के कारण यह कार्य प्रभावित हो रहा है।