रायपुर। आज पहली बार छत्तीसगढ़ विधानसभा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Chief Minister Vishnudev Sai) ने अनुपूरक बजट पेश किया। दूसरे अनुपूरक बजट (Supplementary budget) के साथ राज्य का वित्तीय वर्ष का 2023-24 का बजट डेढ़ लाख करोड़ के करीब पहुंच गया है। चालू वित्तीय वर्ष का मूल बजट 01 लाख 21 हजार 500 करोड़ रुपये का था। 6031 करोड़ 75 लाख 2 हजार 977 करोड़ के पहले अनुपूरक बजट के बाद यह बढ़कर 01 लाख 27 हजार 532 करोड़ रुपये पहुंच गया।
यह चालू वित्तीय वर्ष का दूसरा अनुपूरक बजट है। 1299 करोड़ से अधिक के इस बजट में किसानों से जुड़ी विभिन्न योजनाओं के लिए 380 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसमें धान बोनस के लिए 210 करोड़ रुपये भी शामिल है। यह चालू वित्तीय वर्ष का दूसरा अनुपूरक बजट है। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जुलाई में वित्तीय वर्ष 2023-24 का पहला अनुपूरक बजट पेश किया था, जो 6031 करोड़ 75 लाख 2 हजार 977 रुपये था।
यह भी पढ़ें : बिहड़ों में मुठभेड़ : सुरक्षा बलों की ‘गोलाबारी’ से 6 नक्सली जख्मी