CG-X Story : ‘एक दुखिया खादान’ की ‘Cartoon’ के बहाने के BJP का विपक्षी नेताओं पर सियासी वार
By : hashtagu, Last Updated : March 24, 2024 | 4:45 pm
अब पीएम मोदी के 400 पार सीटों के लाने के लिए बीजेपी जुटी हुई। जिसमें वे सफल भी दिखते हैं। यहां छत्तीसगढ़ में भी सियासी घमासान मचा हुआ है। यहां रमनकाल के 15 साल के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के 3 महीने में मोदी की गारंटी पूरी होने से जनता में उत्साह है। ऐसे में इस बार बीजेपी का दावा है कि 11 लोकसभा की सीटें जीत लेगी। ऐसे में बीजेपी ने अपने विरोधी पार्टियों के खिलाफ जो चुनावी अभियान छेड़ा है, वह अन्य पार्टियों से अलग है। बीजेपी का कहना है कि जहां से विपक्षी पार्टियों की सोच खत्म होती है, वहां से पीएम मोदी की सोच शुरू होती है। यही कारण भी है कि आज हर देशवासी 2047 तक विकसित भारत की कल्पना मोदी के नेतृत्व में साकार होने देखना चाह रहा है। छत्तीसगढ़ में तो वैसे भी बीजेपी राज्य निर्माण के बाद से हर बार लोकसभा के चुनाव में कांग्रेस के अधिक सीटें जीतती रही है। लेकिन इस भाजपा के हर एक कार्यकर्ता का लक्ष्य है कि 11 की 11 लाेकसभा की सीटों पर जीतने का है।
दुखिया का खानदान सिर्फ सपने बुनता है, पूरा नहीं करता,
अब भारत सपने नहीं हकीकत बुनता है, इसलिए मोदी को चुनता है। #BharatVsGhamandiyaAlliance pic.twitter.com/7DvS0xZDRe
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) March 24, 2024
यह भी पढ़ें : नक्सली वारदात में ‘बस्तर फाइटर्स’ के दो घायल जवानों को 15-15 लाख रुपए की सहायता