Chhattisgarh : 12 मल्लखंब खिलाड़ियों को खेलो इंडिया यूथ गेम्स में चयन

  • Written By:
  • Updated On - May 3, 2025 / 01:15 PM IST

रायपुर। (Khelo India Youth Games 2025)  खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 बिहार के बोधगया में 4 से 15 मई तक आयोजित होगी. इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के 12 मल्लखंभ खिलाड़ी (12 Mallakhamb players from Chhattisgarh) शामिल होंगे. इन खिलाड़ियों में नारायणपुर जिले के 9 मल्लखंब खिलाड़ी शामिल हैं. ये सभी खिलाड़ी अबूझमाड़ मल्लखंब और स्पोर्ट्स अकादमी से जुड़े हैं. मल्लखंब की प्रतियोगिताएं 5 से 9 मई तक आयोजित होंगी।

  • खेल और युवा कल्याण अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार चयनित मल्लखंब खिलाड़ियों में 5 बालक और 4 बालिकाएं शामिल हैं. नारायणपुर जिले के चयनित खिलाड़ियों में ग्राम ओरछा की सरिता पोयाम, ग्राम मातला की मोनिका पोटाई, ग्राम कुंदला की दुर्गेश्वरी कुमेटी, ग्राम न्यानार की अनिता गोटा, ग्राम कुतुल के राकेश कुमार वढ़दा, ग्राम आसनार के मानू ध्रुव, ग्राम आसनार के राजेश कोर्राम, ग्राम पोकानार के मंगडू पोडियाम और ग्राम चिंगनार के मोनू नेताम शामिल हैं. उन्होंने बताया कि 2 मई को खिलाड़ियों और कोच मनोज प्रसाद, महिला कोच पूनम प्रसाद और मैनेजर सौरव पाल खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हिस्सा लेने बिहार रवाना हुए।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. राज्य सरकार द्वारा खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण व संसाधन उपलब्ध कराने हेतु विशेष योजनाएं संचालित की जा रही हैं. नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ मल्लखंब और स्पोर्ट्स अकादमी में मल्लखंब खिलाड़ियों के लिए उच्च स्तरीय प्रशिक्षण सहित सभी आवश्यक सुविधाएं दी जा रही है. जिससे वे राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन कर सके।

यह भी पढ़ें : जर्मनी ने ‘एएफडी पार्टी’ को बताया ‘धुर-चरमपंथी’, अमेरिकी विदेश मंत्री बोले ‘ये अत्याचार’