राहुल गांधी के लेख को CM सलाहकार ‘पंकज झा’ ने बताया साहित्यिक चोरी, जानिए कैसे खोली पोल

By : hashtagu, Last Updated : November 7, 2024 | 11:42 pm

  • -लेख की मौलिकता पर दागे सवाल, लिखे- राहुल पॉटर से ड्राइवर और अब लेखक
    -प्रमाणिकता के साथ अखबार में छपे लेख की खोली पोल
  • रायपुर। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Leader of Opposition Rahul Gandhi) के इंडियन एक्सप्रेस अखबार में प्रकाशित एक लेख सवालों के घेरे में आ गया है। जिसे फर्जी तरीके से प्रकाशित होने का मुद्दा अब सियासी गलियारे में गरमा गया है। लेख की मौलिकता पर प्रश्र चिह्न लग रहे हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मीडिया सलाहकार पंकज कुमार झा (CM advisor Pankaj Jha) ने लेख की मौलिकता के साथ राहुल गांधी की समझ पर सवाल खड़े किए।

    • पंकज झा ने अपने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर पद्मजा नाम की यूजर का पोस्ट शेयर किया है, जिसमें पद्मजा ने राहुल गांधी के लेख को चोरी साहित्यिक चोरी करार देते हुए कहा कि बस दो लाइन पढऩे के बाद समझ आ गया था कि यह लेख एडमंड बर्क ऑन इंडिया के अध्याय 13 का एक चालाकी से कॉपी किया गया है, जिसे कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी प्रेस ने 05 दिसंबर 2012 को ऑनलाइन प्रकाशित किया था, और बाद में ्रढ्ढ प्लेटफार्म में से एक द्वारा सुधार किया गया था। आगे पढऩे की कोई जरूरत नहीं है। किसान से मेसन से पॉटर से ड्राइवर और अब लेखक ????????

    लिखा, क्या कांग्रेस में कोई मनुष्य बचा ही नहीं

    पंकज झा ने इस पोस्ट को शेयर करने के साथ टिप्पणी करते हुए लिखा है कि जो व्यक्ति यह नहीं जानता हो कि ट्रक पेट्रोल से चलता है, या डीजल से, उनसे यह उम्मीद करना कि अर्थव्यवस्था आदि विषय पर लेख लिखे, निस्संदेह ऐसी उम्मीद राहुल से किसी को नहीं होती, कभी. इसके आगे वे राहुल की योग्यता के साथ-साथ उनकी पार्टी पर भी तीखा तंज कसते हुए लिखते हैं कि क्या कांग्रेस में कोई मनुष्य बचा ही नहीं, जो इन चीजों पर विचार करे? दु:खद है

     

    यह भी पढ़ें : कांग्रेसी डर के मारे रायपुर दक्षिण जा ही नहीं रहे हैं, इसलिए उनको सच्चाई का पता नहीं – अनुराग अग्रवाल

    यह भी पढ़ें : क्यों मचा छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर पर सियासी घमासान ? साव और महंत में छिड़ी जुबानी जंग