भूपेश बयान पर CM विष्णुदेव का ‘Super सियासी’ वार!..किसे कहा, वो ‘छोटा-मोटा’ आदमी नहीं ?

By : madhukar dubey, Last Updated : August 18, 2024 | 1:18 pm

रायपुर। भिलाई के कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी पर राजनीतिक माहौल गरम हो गया है। जिसे लेकर कांग्रेस भाजपा पर निशाने साध रही है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी पर कहा कि यह कांग्रेस नेताओं को फंसाने की साजिश का हिस्सा है। ऐसे में अब भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के इस बयान को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव (Chief Minister Vishnudev Sai) ने भी इस पर पलटवार करते हुए कहा कि कोई राजनीतिक षड्यंत्र नहीं है। पुलिस द्वारा सोच समझकर कार्रवाई की गई है। विधायक देवेंद्र यादव छोटा-मोटा आदमी नहीं है।

  • बता दें कि देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि कांग्रेस नेताओं को फंसाने की साजिश हो रही है। पुलिस को राजनीतिक दबाव में आकर कार्रवाई नहीं करनी चाहिए. भाजपा से जुड़े एक भी नेता से पूछताछ नहीं हुई है।

उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा के पूर्व विधायक सनम जांगड़े से पूछताछ क्यों नहीं हुई है. बघेल ने कहा ​कि विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी का कांग्रेस पुरजोर विरोध करती है। इस मामले में विधिक सलाह लेंगे और राजनीतिक कदम भी उठाएंगे।

विधायक देवेंद्र यादव को कोर्ट ने इतने दिन की न्यायिक रिमांड

  • भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव को पुलिस ने देर रात बलौदाबाजार सीजेएम राजेश खाखा की कोर्ट में पेश किया। बचाव पक्ष के वकील हर्षवर्धन परगनिहा की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने विधायक देवेंद्र यादव को 3 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

विधायक देवेंद्र को रायपुर जिला जेल में रखा जाएगा। कोर्ट के फैसले के बाद पुलिस देवेंद्र यादव को लेकर रायपुर के लिए रवाना हो गई। इस दौरान बड़ी संख्या में देवेंद्र यादव के समर्थक नारेबाजी करते रहे. देवेंद्र यादव पर हिंसा भड़काने का आरोप बता दें कि 10 जून को बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट में हिंसा हुई थी।

  • कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव पर भीड़ को उकसाने का आरोप है।बलौदाबाजार पुलिस ने कई बार समन जारी किया था, लेकिन देवेंद्र यादव थाने नहीं पहुंचे. आज बलौदाबाजार पुलिस ने देवेंद्र यादव को विधायक के भिलाई स्थित निवास से गिरफ्तार कर बलौदाबाजार सीजेएम राजेश खाखा की कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने देवेंद्र यादव को 3 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें : कावड़ यात्रा में ‘विष्णुदेव संग रमन सिंह’ का मंत्रोच्चार गूंजित ! साथ में मूणत…इधर ‘बृजमोहन-मंत्री टंकराम भी निकले

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh : बारिश तो कहीं ‘रिमझिम’ फुहारें! अब तक 793.4 मिमी वर्षा