दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Delhi airport) पर सोमवार को घने कोहरे के कारण विमान सेवाएं बुरी तरह प्रभावित रहीं. कम दृश्यता की वजह से कुल 128 उड़ानें रद्द कर दी गईं. इनमें 64 प्रस्थान और 64 आगमन उड़ानें शामिल हैं.
एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि खराब मौसम के चलते आठ उड़ानों को अन्य हवाई अड्डों की ओर डायवर्ट किया गया. सुबह के समय रनवे पर दृश्यता बेहद कम थी, जिससे सुरक्षित विमान संचालन संभव नहीं हो पाया.
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने कहा कि रनवे की दृश्यता में धीरे धीरे सुधार हो रहा है. हालांकि एयर ट्रैफिक सामान्य से धीमा बना हुआ है, जिसके चलते आने वाली और जाने वाली कुछ उड़ानों पर अभी भी असर पड़ सकता है.
Delhi: Dense fog disrupted operations at Delhi Airport, leading to the cancellation of 128 flights. Of these, 64 incoming and 64 outgoing flights were diverted, while over 30 flights are running late.
(Visuals from Indira Gandhi International Airport) pic.twitter.com/XLInsUXIWE
— IANS (@ians_india) December 29, 2025
फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटरडार चौबीस के अनुसार लगभग 200 उड़ानें देरी से संचालित हुईं. औसतन उड़ानों के प्रस्थान में करीब 24 मिनट की देरी दर्ज की गई.
एयरलाइंस कंपनियों ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है. इंडिगो एयरलाइंस ने बताया कि दिल्ली और उत्तर भारत के कई हवाई अड्डों पर कोहरा बना हुआ है. कम दृश्यता के कारण विमान संचालन की गति धीमी है और उड़ानों में देरी हो रही है.
दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा देश के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट्स में गिना जाता है. यहां रोजाना करीब 1300 उड़ानों का संचालन होता है. सर्दियों के मौसम में कोहरे के कारण हर साल उड़ान सेवाएं प्रभावित होती हैं.
यात्रियों को सलाह दी गई है कि एयरपोर्ट रवाना होने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति एयरलाइन से जांच लें. कोहरे की स्थिति बनी रहने पर आगे भी उड़ान संचालन प्रभावित हो सकता है.