नई दिल्ली, 14 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गुरुवार को आगामी लोकसभा चुनाव में युवाओं और फर्स्ट टाइम वोटर्स तक अपनी पहुंच और उनका समर्थन हासिल करने के उद्देश्य से ‘पहला वोट मोदी को’ (First vote for Modi) के तहत एक डिजिटल कैंपेन शुरू किया है।
भाजपा के इस डिजिटल कैंपेन के जरिए मोदी सरकार के दस सालों की उपलब्धियों के बारे में बताया गया है। फिर चाहे वह नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा और बेहतर बदलाव लाना हो या 5जी एवं यूपीआई के माध्यम से महानगरों से कनेक्टिविटी बढ़ानी हो।
‘पहला वोट मोदी को’ नाम से एक डेडिकेटड वेबसाइट भी बनाई गई है। इस वेबसाइट पर कैंपेन का एक वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसमें दिखाया गया कि कैसे 2014 में नरेंद्र मोदी के सत्ता पर काबिज होने के बाद भारत को बड़ी-बड़ी उपलब्धियां हासिल हुई हैं। कैसे नए भारत का उदय हो रहा है और 2047 तक विकसित भारत बनाने की रूपरेखा तैयार की जा रही है। इस डिजिटल कैंपेन के जरिए यह भी बताया गया है कि आखिर क्यों हम फिर से मोदी सरकार को चुनें?
इसके अलावा भाजपा के डिजिटल कैंपेन में जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाना, आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति, मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से छुटकारा दिलाने पर भी रायशुमारी शामिल है। वहीं, सैन्य शक्ति, ब्रह्मोस मिसाइल, तेजस फाइटर और आईएएनएस विक्रांत को भी दिखाया गया है।