जशपुर पुलिस ने छत्तीसगढ़ में किया पहली बार ‘गोवंश के अवैध परिवहन’ में 113 वाहन राजसात! डिप्टी CM विजय शर्मा ने ट्वीट कर दिए ये बड़े संकेत
By : hashtagu, Last Updated : August 22, 2024 | 6:54 pm
छत्तीसगढ़ कृषक पशु परीक्षण अधिनियम 2004 के तहत की गई कार्यवाही
➡️ श्री अंकित गर्ग पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा के द्वारा कृषि पशु परीक्षण अधिनियम के तहत जप्त वाहनों का अधिक से अधिक तत्काल राजसात करने हेतु पत्राचार/मौखिक तौर पर निर्देशित किया गया
➡️ जशपुर पुलिस एवं जिला प्रशासन कार्यवाही में राजसात किये जा रहे वाहनों से गौ तस्करों के आर्थिक प्रतिष्ठानों पर बड़ा प्रहार है।
➡️ माह-जनवरी/2024 से अब तक कुल 36 प्रकरणों में 43 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 443 गौ-वंशों को मुक्त कराया गया।
➡️ गौ-तस्करी में सर्वाधिक थाना-लोदाम द्वारा 15 वाहन, थाना कांसाबेल 01 वाहन, थाना कुनकुरी 02 वाहन, थाना तुमला 02 वाहन, चौकी मनोरा 01 वाहन, थाना नारायणपुर 01 वाहन एवं वर्ष 2023 में चौकी दोकड़ा द्वारा 02 वाहन, थाना पत्थलगांव 01 वाहन, वर्ष 2019 में थाना कुनकुरी 01 कुल 26 वाहन जप्त किया गया एवं राजसात हेतु प्रतिवेदन कलेक्टर जिला-जशपुर को भेजा गया।
➡️ पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन पर 10 प्रकरण में 13 वाहनों पर राजसात की कार्यवाही कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जिला-जशपुर द्वारा आदेश पारित किया गया।
➡️ कलेक्टर जिला जशपुर द्वारा राजसात की गई जप्त वाहनों की सूची:-
- (1) ट्रक क्रमांक JH01EP/9416 (2) पिकअप वाहन क्रमांक JH01EV/4710
- (3) टाटा सूमो क्रमांक JH08A/7899 (4). पिकअप वाहन क्रमांक JH01EV/4710
- (5). पिकअप वाहन क्रमांक JH01FR/2481(6). पिकअप वाहन क्रमांक JH01ET/1547
- (7). पिकअप वाहन क्रमांक JH01FF/4925 (8). पिकअप वाहन क्रमांक JH19E/7804
- (9). पिकअप वाहन क्रमांक JH03L/9806 (10). पिकअप वाहन क्रमांक JH01FE/9799
- (11). पिकअप वाहन क्रमांक JH01FR/2481(12). पिकअप वाहनक्रमांकJH01FJ/2568(13). पिकअप वाहन क्रमांक JH19E/7954
➡️ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह के मार्गदर्शन में माह जनवरी 2024 से अब तक गौ-तस्करों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर कुल 36 प्रकरणों में 43 आरोपियों को गिरफ्तार कर 431 गौवंशों को तस्करी होने से बचाया गया।
➡️ गौ तस्करों द्वारा तस्करी करने में पीकअप वाहन एवं ट्रक का प्रयोग करते है। इस दौरान लगातार पुलिस कार्यवाही में तस्करों से कुल 26 वाहन को जप्त किया गया है जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 02 से 2.5 करोड़ लगाया गया है। अधिकतर वाहन झारखण्ड रजिस्ट्रेशन का होना पाया गया है।
➡️ ऑपरेशन शंखनाद अभियान दिनांक 07.08.2024 को पुलिस अधीक्षक जशपुर, अति. पुलिस अधीक्षक जशपुर एवं लगभग 125 अधिकारी/कर्मचारी द्वारा सांईटांगरटोली में ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान 10 तस्कर गिरफ्तार एवं 67 गौवंश को मुक्त कराया गया एवं जप्त वाहनों को राजसात की कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन तैयार कर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी को प्रेषित किया गया।
➡️ पुलिस अधीक्षक जिला जशपुर के प्रतिवेदन पर 10 प्रकरणों में 13 वाहनों की राजसात की कार्यवाही कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी के द्वारा निम्नानुसार की जाकर नीलामी की राशि शासकीय खजाने में जमा कराने हेतु आदेशित किया गया है।
➡️ पुलिस अधीक्षक जिला जशपुर के द्वारा समस्त थाना/चौकी को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि इस प्रकार के अवैध गतिविधि में सम्मिलित व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करें एवं उक्त कार्य में लगे व्यक्त्यिों के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी।
➡️ जिला पुलिस के दबाव से पुराने मामले में फरार गौ तस्कर स्वयं न्यायालय में समर्पण करने लगे है अबतक 07 गौ तस्कर माननीय न्यायालय में समर्पण कर चुके है। आगे भी गौ तस्करों के विरूद्ध जिला पुलिस के द्वारा लगातार कार्यवाही व दबाव देकर निरंतर जारी रहेगा।
“छत्तीसगढ़ में पशु तस्करी और क्रूरता नहीं चलेगी”
• अकेले जशपुर जिले में पशु तस्करी के 10 प्रकरणों में 13 वाहन का राजसात
गौ वंश की रक्षा के लिए
विष्णुदेव सरकार ने किए हैं कड़े प्रावधान@narendramodi @AmitShah @JPNadda @BJP4India @BJP4CGState @OmMathur_bjp @NitinNabin… https://t.co/0TDXOXvmBg— Vijay sharma (@vijaysharmacg) August 22, 2024
यह भी पढ़ें : CG-X Story : कार्टून Poster से भाजपा ने ‘कांग्रेस’ पर छोड़े व्यंग बाण! जानिए इसके मायने