हनुमानगढ़ी के पुजारी ने इंडिया ब्लॉक के नेताओं पर अयोध्या गैंगरेप पीड़िता का हालचाल न जानने पर उठाए सवाल
By : hashtagu, Last Updated : August 3, 2024 | 7:13 pm
उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी को साधुवाद, जिस प्रकार से सपा नेता द्वारा और सपा सांसद के करीबी व्यक्ति ने सामूहिक बलत्कार किया, जिसमें उसकी गिरफ्तारी भी हुई और उसकी दुकान पर बुलडोजर भी चला। इसके अलावा इस मामले में पीड़िता को सुलह कराने के लिये जिन लोगों ने धमकी दी, उनके खिलाफ भी एक्शन लिया गया।”
- साथ ही उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर पीडीए को केवल वोट बैंक समझने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा, “मैं राहुल जी से पूछता हूं कि वह अयोध्या क्यों नहीं आये? अखिलेश जी ने अभी तक एक करोड़ रुपये क्यों नहीं दिलाए। ये लोग कब तक अयोध्या आयेंगे ? कब तक मौन साधे रहेंगे। यह अन्याय नहीं चलने वाला। ‘पीडीए’ के वोट के लिए नारा देना और उनके लिए खड़ा होना दोनों अलग-अलग चीजें हैं। आपको अयोध्या आकर पीड़ित का दर्द समझना चाहिए।”
बता दें, अयोध्या के पूरा कलंदर थाना क्षेत्र में घटी शर्मनाक घटना में सपा नेता मोईद खान और उसके नौकर पर पिछड़े वर्ग की 12 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का आरोप है। आरोपी मोईद खान फैजाबाद से सपा सांसद अवधेश प्रसाद का करीबी बताया जाता है।
इस मामले में योगी सरकार ने आरोपी मोईद खान की बेकरी पर बुलडोजर कार्रवाई की। जिला प्रशासन ने उसकी बेकरी पर बुलडोजर चला दिया।
इससे पहले भी शनिवार को खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने आरोपी मोईद खान की बेकरी पर छापा मारा। अधिकारियों ने बेकरी में बन रहे सामानों को जब्त कर इसे जांच के लिए भेज दिया है। वहीं, बेकरी को सील कर दिया गया है। बच्ची के साथ इसी बेकरी में उस पर गैंगरेप करने का आरोप लगा था।
मालूम हो कि महिला सुरक्षा को लेकर यूपी की योगी सरकार काफी गंभीर है। योगी आदित्यनाथ ने 12 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप मामले में सपा नेता मोईद खान का मुद्दा विधानसभा में भी उठाया था। उन्होंने समाजवादी पार्टी को घेरते हुए कहा था कि अब तक सपा नेता पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई। योगी ने कहा था कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
यह भी पढ़ें : अयोध्या गैंगरेप के आरोपी मोईद खान की बेकरी पर चला बुलडोजर, हुई जमींदोज
यह भी पढ़ें : अयोध्या दुष्कर्म मामले में सियासत गरमाई, अखिलेश ने की डीएनए टेस्ट की मांग, माया ने उठाए सवाल