IAS अवनीश शरण ने अपनी 10वीं की ‘मार्कशीट शेयर’ कर दिया छात्रों को बड़ा संदेश!
By : hashtagu, Last Updated : May 10, 2024 | 8:25 pm
IAS अवनीश शरण ने अपनी 10वीं की परीक्षा का हर विषय का नंबर शेयर करते हुए छात्रों से गलत स्टेप न उठाने की अपील की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर परीक्षा में अपनी पोजीशन बताते हुए लिखा है कि वो 10वीं की परीक्षा में खुद थर्ड डिविजन से पास हुए हैं.
IAS अवनीश शरण का छात्रों को संदेश
IAS अवनीश शरण ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, ”आज छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा के 10वीं और 12वीं के परिणाम आ रहे हैं. ख़राब मार्क्स लाकर कुछ गलत स्टेप उठाने से पहले एक बार मेरा 10वीं का रिजल्ट देख लें.” उन्होंने इसमें 10वीं की परीक्षा परिणाम का डिटेल्स बताया है. वो 44.5 फीसदी अंक के साथ थर्ड डिविजन से पास हुए. उन्होंने बताया है कि गणित में 100 में से 31, संस्कृत में 100 में 30, केमेस्ट्री में 50 में से 18, फिजिक्स में 50 में 21 नंबर आए हैं. उन्होंने ये भी लिखा है कि सिविल सेवा की परीक्षा में उन्हें दूसरे प्रयास में पूरे देश में 77वां स्थान मिला.
आज छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा के 10वीं और 12वीं के परिणाम आ रहे हैं. ख़राब मार्क्स लाकर कुछ गलत स्टेप उठाने से पहले एक बार मेरा 10वीं का रिजल्ट देख लें:
डिवीज़न: थर्ड (44.5%)
गणित: 31/100
संस्कृत: 30/100
रसायन विज्ञान: 18/50
भौतिक विज्ञान: 21/50सिविल सेवा परीक्षा: द्वितीय…
— Awanish Sharan 🇮🇳 (@AwanishSharan) May 9, 2024
यह भी पढ़ें : भाजपा के बेहतर नेतृत्व के कारण झारखंड से आगे निकला छत्तीसगढ़ : विष्णु देव साय