भारत ने कसा पर्थ टेस्ट पर शिकंजा, 534 रनों के लक्ष्य के जवाब में लंच तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 104/5

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया पर अपना शिकंजा कस दिया है।

  • Written By:
  • Updated On - November 25, 2024 / 11:12 AM IST

पर्थ, 25 नवंबर (आईएएनएस)। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया पर अपना शिकंजा कस दिया है। पर्थ टेस्ट मैच के चौथे दिन लंच ब्रेक तक भारत ने ऑस्ट्रेलिया के पांच विकेट गिरा (Australia fell by five wickets) दिए हैं। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 534 रनों का टारगेट मिला है।

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट तीसरे दिन के तीसरे सत्र में ही गिर गए थे। चौथे दिन की शुरुआत में ही मोहम्मद सिराज ने उस्मान ख्वाजा को पंत के हाथ कैच आउट कराकर एक बड़ा झटका दिया। ख्वाजा ने इस पारी में 4 रनों का योगदान दिया।

इसके बाद मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने एक साझेदारी बनाने की कोशिश की और दोनों ने टीम का स्कोर 79 तक पहुंचाया। लंच से पहले भारत को एक और बड़ी सफलता तक मिली जब सिराज ने पंत के ही हाथों कैच आउट कराकर इस स्मिथ की 17 रनों की पारी का अंत कर दिया। स्टीव स्मिथ ने आउट होने से पहले 60 गेंदों का सामना किया और एक भी बाउंड्री नहीं लगाई।

इसी बीच ट्रेविस हेड ने अपना बढ़िया अर्धशतक जमा दिया है और वह 72 गेंद पर सात चौके लगाकर 63 रन बनाकर नाबाद हैं। मिशेल मार्श उनका साथ देते हुए 23 गेंद पर 5 रन बनाकर खेल रहे हैं

भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में 500 प्लस के मनोवैज्ञानिक टारगेट और नई गेंद का बखूबी फायदा उठाया है। कप्तान जसप्रीत बुमराह ने दो खिलाड़ियों को आउट किया है। जबकि मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट हासिल किए हैं। खराब फॉर्म से जूझ रहे मोहम्मद सिराज के लिए पर्थ टेस्ट काफी बेहतर साबित हुआ है, जहां वह न केवल विकेट ले रहे हैं, बल्कि महत्वपूर्ण मौके पर विकेट चटकाने में भी कामयाब रहे हैं।

इससे पहले भारत की दूसरी पारी यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली के शतक के बीच 6 विकेट पर 487 रनों के स्कोर पर घोषित हुई थी। विराट कोहली ने अपने करियर का तीसरा टेस्ट शतक लगाते हुए नाबाद 100 रनों का योगदान दिया था। यशस्वी जायसवाल ने भी 297 गेंदों पर 161 बनाए थे। इसके अलावा केएल राहुल ने 77 रनों की पारी खेली थी।

पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का यह पहला टेस्ट मैच है जो भारत के पक्ष में जाता हुआ दिखाई दे रहा है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीतने के लिए भारत को यह सीरीज जितनी बेहद आवश्यक है ।