रायपुर, 01 जुलाई 2024/मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana) की पांचवीं किश्त एक जुलाई को जारी (Fifth installment released on July 1) कर दी है। इस योजना अंतर्गत लगभग 70 लाख माताओं-बहनों के खाते में 653 करोड़ 85 लाख रुपए की राशि अंतरित हुई है।
नियमित रूप से यह राशि आने की वजह से महिलाएं काफी खुश हैं। कुछ महिलाएं अपने घरेलू बजट को इससे व्यवस्थित कर पा रही हैं, कुछ महिलाएं इस राशि को अपनी बच्चों की पढ़ाई-लिखाई में खर्च कर रही हैं तथा कुछ भविष्य के लिए निवेश कर रही हैं। महतारी वंदन योजना के क्रियान्वयन में सुशासन के मूल्य स्पष्ट झलकते हैं। डीबीटी के माध्यम से राशि का अंतरण हो रहा है इससे पूरी प्रक्रिया पारदर्शी है।
यह भी पढ़ें : नए कानूनों के लागू होने पर डिप्टी CM विजय शर्मा ने कहा ‘कानून’ भारतीय न्याय प्रणाली में एक नई क्रांति लाएगा
यह भी पढ़ें : महतारी वंदन योजना में एक और किश्त जारी होने पर बोली भाजपा! रंजना ने कहा-अब झूठा भ्रम फैलाने पर कांग्रेस मांगे माफी
यह भी पढ़ें : आरोपी ने ‘नकली होलोग्राम’ की बात स्वीकार की, भूपेश बघेल जनता को ‘शराब घोटाले’ पर जवाब दें-केदार गुप्ता ने दागे सवाल
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी के हिंदू समाज को हिंसक बताने पर अमित शाह ने की माफी मांगने की मांग
यह भी पढ़ें : ‘पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना बहुत गंभीर विषय’, राहुल गांधी को पीएम मोदी का जवाब