मुंबई, 15 फरवरी (आईएएनएस)। महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर (Maharashtra Assembly Speaker Rahul Narvekar) ने गुरुवार को यहां फैसला सुनाया कि ‘असली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी’ (Real Nationalist Congress Party) उपमुख्यमंत्री अजित पवार की है। जुलाई, 2023 में एनसीपी विभाजन के बाद दो प्रतिद्वंद्वी गुटों द्वारा दायर विधायकों की अयोग्यता पर अपने आदेश में अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे से जुड़े शिवसेना अयोग्यता मामले का उल्लेख किया।
यह निर्णय शरद पवार के लिए एक और बड़ा झटका साबित हुआ और यह निर्णय चुनाव आयोग द्वारा अजित पवार समूह को एनसीपी पार्टी और उसका ‘घड़ी’ चिन्ह आवंटित करने के कुछ दिनों बाद आया। शरद पवार गुट, जिसे ‘एनसीपी-शरदचंद्र पवार’ का अस्थायी नाम दिया गया है, ने चुनाव आयोग के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।
यह भी पढ़ें : पलामू के पूर्व राजद सांसद घूरन राम भाजपा में शामिल