लखनऊ, 19 जुलाई (आईएएनएस)। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी (Maulana Mufti Shahabuddin Razvi) ने सपा प्रमुख एवं यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Former CM Akhilesh Yadav) को सलाह दी है कि वो धार्मिक मामलों में राजनीति न करें।
मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी ने मुजफ्फरनगर के पुलिस कप्तान के आदेश का समर्थन किया और कहा कि अखिलेश यादव को धार्मिक मामलों में राजनीति नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा, कांवड़ यात्रा धार्मिक कार्यक्रम है। लेकिन सपा अध्यक्ष ने इसको राजनीति का अखाड़ा बना दिया है, प्रदेश में हिंदुओं और मुस्लिमों में टकराव की स्थिति पैदा करना चाहते हैं।
मौलाना ने आगे कहा, मैं सपा प्रमुख अखिलेश यादव से धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करने की गुजारिश करूंगा। उन्होंने कहा, आगे राजनीति करने के और भी अवसर मिलेंगे, उन मौकों का फायदा उठाकर खूब राजनीति कीजिए। हमको कोई आपत्ति नहीं होगी।
बता दें इससे पहले मुजफ्फरनगर एसएसपी ने 22 जुलाई से शुरू होने वाले कांवड़ यात्रा को लेकर रास्ते में पड़ने वाले दुकानदारों के लिए एक एडवाइजरी जारी की थी। इसमें दुकान के सामने दुकान मालिक का नाम लिखने का सुझाव दिया गया था।
एडवाइजरी पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन ने कहा, मुजफ्फरनगर हमेशा से संवेदनशील एरिया रहा है। ऐसे में यहां पर अच्छी और कड़ी सुरक्षा करना प्रशासन की जिम्मेदारी है।
उन्होंने आगे कहा, दुकान के सामने नाम लिखने का आदेश साम्प्रदायिक सौहार्द को बनाये रखने के लिए है, ताकि कहीं भी हिंदू-मुस्लिम टकराव की स्थिति पैदा न हो। जैसे मुहर्रम के जुलूस में भी पुलिस और प्रशासन की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त थी और अमन व शांति के साथ मुहर्रम के जुलूस का कार्यक्रम संपन्न हुआ, वैसे ही शांतिपूर्ण तरीके से कांवड़ यात्रा संपन्न हो जाये।