रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री ने नवा रायपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के आंचलिक ऑफिस का उद्घाटन किया। कार्यालय के उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Chief Minister Vishnudev Sai), केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, डिप्टी CM विजय शर्मा मौजूद थे। इस दौरान बताया गया कि छत्तीसगढ़ से 6 राज्यों ओडिशा, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश की सीमा लगी हुई है। यह मादक पदार्थों की तस्करी के लिए देश भर में कॉरिडोर का काम करती है। यह एजेंसी अलग-अलग राज्यों और केंद्र के साथ मिलकर काम करेगी।
शाह ने बताया था कि, आज की मीटिंग में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कुछ फैसले लिए हैं। जो लोग वामपंथी उग्रवाद के लंबे समय के प्रभाव के कारण निरक्षर रह गए हैं, उनको साक्षर बनाया जाएगा। चाहे उनकी आयु कोई भी हो। इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार और भारत सरकार का गृह मंत्रालय एक अभियान चलाएगा।
यह भी पढ़ें : Chhattisgarh : ड्रग्स तस्करी के नेटवर्क को ध्वस्त करने ‘अमित शाह’ का टॉप-टू-बाटम प्लानिंग! जानिए क्या दिए अचूक मंत्र
यह भी पढ़ें : माओवादी आतंक विरोधी अभियान के ‘हर मोर्चे’ पर छत्तीसगढ़ सरकार को मिली अच्छी सफलता- अमित शाह