वर्ष 2024 में नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बनेंगे, नीतीश हटेंगे, जदयू टूटेगा : सुशील कुमार मोदी

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने नीतीश कुमार के बिहार के मुख्यमंत्री पद से हटने...

  • Written By:
  • Publish Date - January 1, 2024 / 10:12 PM IST

नई दिल्ली, 1 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी (MP Sushil Kumar Modi) ने नीतीश कुमार के बिहार के मुख्यमंत्री पद से हटने और उनकी पार्टी जेडीयू के टूटने का दावा करते हुए कहा है कि इस साल नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम (Narendra Modi PM for the third time) बनेंगे, नीतीश हटेंगे, जदयू टूटेगा और बिहार को नीतीश-लालू राज के राहु काल से मुक्ति मिलेगी।

सुशील कुमार मोदी ने बिहार की जनता को नववर्ष 2024 के शुभारंभ पर बधाई देते हुए एक्स पर अपने बयान को पोस्ट करते हुए कहा कि वर्ष 2024 में भाजपा के शीर्ष राजनेता नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रचंड बहुमत के साथ देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। इसके साथ ही उन्होंने बिहार की सत्तारूढ़ पार्टी जेडीयू में टूट की भविष्यवाणी करते हुए यह भी कहा कि नीतीश कुमार भी बिहार के मुख्यमंत्री पद से हटेंगे।

उन्होंने दावा किया कि उनकी ये भविष्यवाणी देश और बिहार के हित में अवश्य सत्य सिद्ध होंगी। इस वर्ष के पहले माह में मकर संक्रांति के बाद अयोध्या के नवनिर्मित श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के साथ भारत में सांस्कृतिक पुनर्जागरण का नया युग प्रारंभ होगा, अयोध्या धाम के नए स्वरूप में विकसित होने से लाखों लोगों को पर्यटन उद्योग में रोजगार के अवसर मिलेंगे और बिहार को नीतीश-लालू राज के राहु काल से मुक्ति मिलेगी। ऐसे शुभ परिवर्तनों की आशा से भरे वर्ष 2024 में सबका अभिनंदन है।