रायपुर। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव को लिखे अपने पत्र में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (Republican Party of India) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद रामदास आठवले ने आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत छत्तीसगढ़ में सभी लोकसभा सीटों पर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया की ओर से भाजपा प्रत्याशियों को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की है। आठवले ने कहा है कि डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर की विचारधारा को अपनाकर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) एनडीए में मित्रवत पार्टी के रूप में काम कर रही है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष देव को भेजे अपने पत्र में श्री आठवले ने कहा है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत देश प्रगति करके आगे बढ़ रहा है। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, और सबका प्रयास इस घोषणा को सभी जाति व धर्म के लोग स्वीकार कर रहे हैं। काँग्रेस के 70 सालों के शासनकाल की तुलना में प्रधानमंत्री श्री मोदी का कार्यकाल स्वर्णकाल माना जा रहा है। इसलिए भाजपा को केंद्र में सरकार स्थापना करने के लिए रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) छत्तीसगढ़ राज्य की सभी लोकसभा सीटों पर अपना उम्मीदवार खड़ा नहीं करेगी।
आरपीआई के बीजेपी को समर्थन से जाहिर तौर पर लोकसभा चुनाव में बड़ा असर पड़ेगा। गौरतलब है कि जिस तरीके से बीजेपी में कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों के नेता और सामाजिक संगठन शामिल हो रहे हैं। उससे बीजेपी लोकसभा के चुनाव में मजबूत होगी।
यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश की तीन सीटों पर कांग्रेस में उलझन बरकरार