पटना ,3 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा (Deputy Chief Minister Vijay Kumar Sinha) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने देश की जनता को ताकत दी है और राहुल गांधी उससे भयभीत हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस समेत विपक्ष के लोग भारत कमजोर देखना चाहते थे। लेकिन जनता ने भारत को मजबूत बना दिया। देश की जनता को जिन लोगों ने दुखी करने का प्रयास किया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसी जनता को ताकत दे दी। राहुल गांधी उस ताकत से भयभीत हो गए हैं।
दरअसल, राहुल गांधी ने सोमवार को लोकसभा में बजट सत्र के दौरान केंद्र सरकार पर जुबानी हमला किया था। उन्होंने कहा कि देश में डर का माहौल है। मंत्री, किसान युवा, श्रमिक सभी डरे हुए हैं। इसी दौरान राहुल गांधी ने सत्तापक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा कि मेरे दोस्त मुस्कुरा रहे हैं, लेकिन वो भी डरे हुए हैं।
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि 21वीं सदी में एक नया चक्रव्यूह तैयार हुआ है, वो लोटस की चिह्न में है और उसका चिन्ह प्रधानमंत्री अपनी छाती में लगाकर चलते हैं। जो चक्रव्यूह अभिमन्यु के साथ हुआ, वही देश के किसानों, युवाओं महिलाओं व अन्य के साथ हो रहा है।
राहुल गांधी ने ईडी की छापेमारी की आशंका भी जताई। उन्होंने शुक्रवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि उन्हें (भाजपा) मेरा चक्रव्यूह का भाषण पसंद नहीं आया। मुझे सूत्रों ने बताया है कि ईडी द्वारा छापेमारी की योजना बनाई जा रही है।
डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने आरक्षण मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पुनर्विचार याचिका पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि न्यायालय के विषय पर मुझे कोई भी टिप्पणी नहीं करना है। हम संवैधानिक संस्था और संविधान का सम्मान करते हैं।
बता दे कि चिराग पासवान ने सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले का विरोध किया, जिसमें राज्यों को अनुसूचित जातियों के आरक्षण के भीतर क्रीमी लेयर बनाए जाने की अनुमति दी गई है। उन्होंने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी जल्द ही इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका डालने जा रही है।