नई दिल्ली, 8 जून (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शनिवार को डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन (Danish Prime Minister Mette Frederiksen) पर हुए हमले की निंदा की है। पीएम मोदी का कहना है वह प्रधानमंत्री पर हुए हमले की खबर से बहुत चिंतित हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, “डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन पर हमले की खबर सुनकर मैं बहुत चिंतित हूं। हम हमले की निंदा करते हैं। मैं अपनी मित्र के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।”
रिपोर्ट के अनुसार, डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन पर कोपेनहेगन की सड़क पर हमला हुआ। हमले में प्रधानमंत्री को मामूली चोट आई थीं, लेकिन वह सुरक्षित हैं और सदमे में हैं।
दुनिया के कई टॉप नेताओं ने भी डेनमार्क की प्रधानमंत्री पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है। यह हमला ऐसे समय हुआ है जब देश में वोटर्स रविवार को यूरोपीय संसद के सदस्यों का चुनाव करने की तैयारी कर रहे हैं।
दोनों देश कई क्षेत्रों में एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं। फ्रेडरिक्सन ने अतीत में पीएम मोदी की सराहना करते हुए उन्हें बाकी दुनिया के लिए प्रेरणा स्रोत बताया था। डेनमार्क दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है जिसके साथ भारत की रणनीतिक साझेदारी काफी मजबूत है।
यह भी पढ़ें : घायलों के बेहतर उपचार सुनिश्चित कराने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने टीम भेजी! विधायक प्रबोध मिंज फिरोजाबाद रवाना