नई दिल्ली, 1 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने पेरिस पैरालंपिक के अब तक के मेडल विजेता खिलाड़ियों (Medal winning players) के साथ फोन पर बातचीत की। इन खिलाड़ियों में मोना अग्रवाल, प्रीति पाल, मनीष नरवाल और रुबीना फ्रांसिस शामिल हैं।
भारत के लिए मोना अग्रवाल ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इसी इवेंट में भारत की स्टार पैरालंपिक शूटर अवनि लेखरा ने गोल्ड मेडल जीता था। रुबीना फ्रांसिस ने महिला शूटिंग में 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। मनीष नरवाल ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता एसएच1 इवेंट में सिल्वर मेडल जीता था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन खिलाड़ियों के साथ रविवार को फोन पर बातचीत की। उन्होंने सभी विजेताओं को मेडल के लिए बधाई दी और कहा कि देश को उनके प्रदर्शन पर गर्व है। पीएम मोदी ने अवनि लेखरा को भी उनके आने वाले इवेंट के लिए शुभकामनाएं दी। लेकिन मौजूदा पैरालंपिक में अपने इवेंट में भाग लेने के कारण कॉल पर बात करने के लिए उपलब्ध नहीं थीं।
भारत के रिकॉर्ड 84 पैरा एथलीट पेरिस 2024 पैरालंपिक में भाग ले रहे हैं। यह इवेंट 28 अगस्त को शुरू हुआ था और 8 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। भारत पेरिस 2024 पैरालंपिक में 12 प्रतियोगिताओं में भाग ले रहा है, जो टोक्यो 2020 की तुलना में तीन अधिक है।
पेरिस 2024 पैरालंपिक खेलों में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया है। अवनि लेखरा पहली भारतीय महिला बनी हैं, जिन्होंने पैरालंपिक खेलों में दो स्वर्ण पदक जीते हैं। मोना अग्रवाल ने कांस्य पदक जीता था और यह पहला मौका था जब भारत ने एक ही स्पर्धा में डबल पोडियम फिनिश हासिल किया था।
प्रीति पाल ने महिलाओं की 100 मीटर टी 35 रेस में अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय के साथ कांस्य पदक जीता। यह पैरालंपिक में ट्रैक इवेंट में भारत का पहला पदक था। तीरंदाज राकेश कुमार और शीतल देवी ने मिलकर मिश्रित टीम क्वालीफाई इवेंट में विश्व रिकॉर्ड स्कोर बनाया था। अब तक, भारत ने पेरिस 2024 पैरालंपिक में पांच पदक जीते हैं – एक स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य।