तेलंगाना में राहुल गांधी ने ‘बनाया’ डोसा, बच्चों को बांटी चॉकलेट

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को तेलंगाना के जगतियाल (Jagtiyal of Telangana) जिले में सड़क किनारे एक भोजनालय में डोसा बनाया

  • Written By:
  • Updated On - October 20, 2023 / 12:45 PM IST

जगतियाल (तेलंगाना), 20 अक्टूबर (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने शुक्रवार को तेलंगाना के जगतियाल (Jagtiyal of Telangana) जिले में सड़क किनारे एक भोजनालय में डोसा बनाया। कांग्रेस सांसद ‘विजयभेरी यात्रा’ के तहत करीमनगर से जगतियाल के लिए रवाना हुए। वह रास्ते में नुकापल्ली बस स्टैंड पर रुके और एक भोजनालय में गए, जहां उन्होंने डोसा बना रहे एक व्यक्ति से बातचीत की।

  • उन्होंने डोसा बनाने के बारे में पूछा और फिर डोसा बनाया। राहुल को डोसा बनाते देख स्थानीय लोग हैरान रह गए। सांसद ने डोसा बनाने वाले से उसकी आय और आने वाली समस्याओं के बारे में भी पूछा।

कांग्रेस नेता ने राहगीरों से बातचीत भी की और बच्चों को चॉकलेट भी बांटी। राहुल गांधी तीसरे दिन भी तेलंगाना में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। करीमनगर में रात्रि विश्राम के बाद वह शुक्रवार सुबह जगतियाल के लिए रवाना हुए। दिल्ली लौटने से पहले वह बस यात्रा के हिस्से के रूप में आर्मूर जिले का भी दौरा करेंगे। 119 सदस्यीय तेलंगाना विधानसभा के लिए 30 नवंबर को चुनाव होने हैं।