अहमदनगर (महाराष्ट्र), 22 मई (आईएएनएस)। वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे (Anna Hazare) ने चुनावी मौसम में एनसीपी-एसपी प्रमुख शरद पवार (NCP-SP chief Sharad Pawar) पर साधा निशाना है। यहां बुधवार को उन्होंने कहा कि पवार हमेशा भ्रष्ट लोगों को साथ लेकर चले, इसलिए वह उनका विरोध करते रहे हैं।
संवाददाताओं से मुखातिब अन्ना हजारे ने कहा, “शरद पवार मुझ पर टिप्पणी करने के 12 साल बाद नींद से जागे हैं। आज अचानक शरद पवार की नींद क्यों खुली, मुझे पता नहीं। मैं कभी किसी पार्टी को लेकर टिप्पणी नहीं करता हूं। मैं कभी किसी पार्टी को लेकर टिप्पणी नहीं करता हूं। मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं रहता।”
इससे पहले अन्ना हजारे ने ईडी की ओर से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर भी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था, ”मैं इस बात से बहुत परेशान हूं कि जो अरविंद केजरीवाल मेरे साथ काम करते थे, शराब के खिलाफ आवाज उठाते थे, वे अब शराब के लिए नीतियां बना रहे हैं। उनकी गिरफ्तारी उनके अपने कर्मों के कारण हुई है।”