अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर (Ambikapur of Chhattisgarh) से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. छिन्दकालों गांव में 35 साल के आनंद राम यादव (Anand Ram Yadav) को बेहोशी की हालत में परिजन मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे थे. यहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. दरअसल आनंद राम को 15 सालों से कोई संतान नहीं हो रही थी. संतान की चाहत में आनंद राम काफी परेशान रहा करता था. तभी गांव के ही किसी व्यक्ति ने सलाह दिया कि यहां एक महिला बैगा से झाड़ फूंक कराने से संतान हो सकती है. बच्चे की चाहत में एक 1 साल से आनंद राम गांव की ही महिला बैगा के पास झाड़ फूंक कराया करता था।
परिवार वालों का कहना है कि बेटे के लिए मृतक आनंद राम ने मन्नत मांगा था. उसी मन्नत को पूरा करने के लिए बीते दिन एक काला रंग के मुर्गी का बच्चा 200 रुपए में खरीद कर लाया था. परिवार वालों के पूछने पर खास काम के लिए मुर्गी का बच्चा लाने की बात उसने बताई थी. इसके बाद मन्नत पूरा करने जिंदा मुर्गी के बच्चे को उसने निगल लिया. मुर्गी के बच्चे को निगलने से युवक की मौत हो गई. हादसे के बाद पूरा परिवार सदमे में है।
पीएम करने वाले डॉक्टर भी इस हैरतअंगेज केस को देखकर हैरान है. डॉक्टर ने बताया कि परिवार वाले ने बेहोश होकर गिरने की बात बताई थी. युवक के पोस्टमार्टन के दौरान डॉक्टर युवक की मौत की वजह नहीं जान पा रहे. ऐसे में जब डॉक्टर ने युवक के गले को चेक किया तो देखकर दंग रह गए. युवक के गले में मुर्गी के चूजा फंसा हुआ था. डॉक्टर का कहना है कि 15 हजार से अधिक पोस्टमार्टम में यह पहला ऐसा हैरान करने वाला केस है।
यह भी पढ़े : CG -विस सत्र : शून्यकाल धान में खरीदी पर विपक्ष का हंगामा ! डॉ. रमन सिंह ने ऐसा कराया शांत
यह भी पढ़े : विस शीतकालीन सत्र : भूमि पुराण से ‘गरूण पुराण’ की गूंज, इस MLA ने उठाया ये मुद्दा…
यह भी पढ़े : CG-एयरपोर्ट की दीवार ‘फांदकर’ घुस गया रन-वे पर ! सनकी युवक ऐसे आया पकड़ में…
यह भी पढ़े :वायरल वीडियो: पुणे की महिला और तोते का भावुक विदाई पल ने जीते दिल, देखें वीडियो