Home »chhattisgarh » Three Tier Panchayat Elections Reservation Roster Of District Presidents Released Raipur Unreserved
त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव : जिपं अध्यक्षों के आरक्षण का रोस्टर जारी, रायपुर अनारक्षित
By : madhukar dubey, Last Updated : January 11, 2025 | 1:46 pm
रायपुर। नगरीय निकायों के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष पद (District Panchayat President post) के लिए आरक्षण तय (Reservation decided) हो गया है। निमोरा स्थित ठाकुर प्यारेलाल पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान में आज जिला पंचायत अध्यक्ष पदों के लिए आरक्षण की कार्रवाई संपन्न की गई. इसमें रायपुर सहित महासमुंद, कबीरधाम, मुंगेली, सारंगढ़-बिलाईगढ़, धमतरी को अनारक्षित मुक्त रखा गया है।