नई दिल्ली, 8 फरवरी (आईएएनएस)। (Congress MP Rahul Gandhi) दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को सामने आए नतीजों में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 48 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि आम आदमी पार्टी महज 22 सीटों पर सिमट गई। इस चुनाव में एक बार फिर कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला, जो पार्टी के लिए एक बड़ा झटका है।
इससे पहले, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी दिल्ली की जनता का आभार व्यक्त करते हुए हार स्वीकार की। उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा, “आज दिल्ली के चुनाव के नतीजे आए हैं। जनता का जो भी निर्णय है, उसे हम पूरी विनम्रता के साथ स्वीकार करते हैं। जनता का निर्णय सिर माथे पर। मैं भारतीय जनता पार्टी को इस जीत के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि जिस अपेक्षा और आशा के साथ लोगों ने उन्हें बहुमत दिया है, वह उन सभी उम्मीदों और आशाओं पर खरा उतरेंगे।”
उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल के अलावा दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी हार का मुंह देखना पड़ा है। नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल चार हजार से ज्यादा वोटों से चुनाव हार गए। यहां से भाजपा प्रत्याशी प्रवेश सिंह वर्मा ने जीत हासिल की।
यह भी पढ़ें : दिल्ली की जनता उत्साह से भरी हुई, राजनीति में शॉर्टकट और फरेब के लिए कोई जगह नहीं : पीएम मोदी
यह भी पढ़ें : जनता को बार-बार झूठे वादों से गुमराह नहीं किया जा सकता : अमित शाह
यह भी पढ़ें : ‘जनशक्ति सर्वोपरि’, दिल्ली चुनाव के नतीजों पर पीएम मोदी का पहला रिएक्शन
यह भी पढ़ें : दिल्ली में जीत के बाद बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाला विजय जुलूस
यह भी पढ़ें : भाजपा का साइलेंट रिवोल्यूशन बना ‘महिला फैक्टर’, जानें कैसे ‘केजरीवाल के वादे’ के आगे ‘मोदी की गारंटी’ पर महिलाओं ने किया यकीन
यह भी पढ़ें :मिल्कीपुर उपचुनाव : योगी के सामने फिर फीकी अखिलेश-अवधेश की रंगत
यह भी पढ़ें : कांग्रेस के शासन में रायपुर को भ्रष्टाचार और बदहाली मिली:संजय श्रीवास्तव
यह भी पढ़ें : अब पूरे देश में कांग्रेस पार्टी अप्रासंगिक हो गई है, दिल्ली में खाता भी नहीं खोल पाई-किरणदेव सिंह