रायपुर। 78वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा (Deputy Chief Minister Vijay Sharma) ने दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा जिला के कारली स्थित लोन वर्राटु हब का दौरा किया। मुलाकात के दौरान उपस्थित आत्मसमर्पित नक्सल बहनों (Surrendered naxalite sisters Rakhi tied) ने उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की कलाई पर राखी बांधी और एक भाई के रूप में उनसे अपनी रक्षा और उज्जवल भविष्य का वचन लिया। उपमुख्यमंत्री ने बहनों से वादा किया कि वे हमेशा उनकी सुरक्षा और भलाई के लिए तत्पर रहेंगे।
इस हब में आत्मसमर्पित नक्सलियों के पुनर्वास के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। उपमुख्यमंत्री ने यहां निवास कर रहे आत्मसमर्पित नक्सलियों वह उनके परिवार से मुलाकात कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और उनके जीवन से जुड़ी अनेक मार्मिक घटनाओं की जानकारी ली।उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा जी को अपने निवास परिसर पर ही मिलके आत्मसमर्पित नक्सली बहुत ही हर्षित हुए।
इस अवसर पर आत्मसमर्पित नक्सलियों ने भी उपमुख्यमंत्री से मिलकर अपने जीवन में आए बदलाव और नए अवसरों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की। लोन वर्राटु हब में रहने वाले आत्मसमर्पित नक्सली उपमुख्यमंत्री से मिलकर बेहद प्रफुल्लित हुए और उन्हें अपने बीच पाकर लोकतंत्र के प्रति गहरी आस्था व्यक्त की।
यह भी पढ़ें : Chhattisgarh : कांग्रेस में क्यों है ‘बदलाव’ को लेकर अभी ऊहापोह?.. समझिए इसके बड़े सियासी कारण
यह भी पढ़ें :क्याें छिड़ी ‘गौठान’ पर सियासी जंग ?. कांग्रेस पर भाजपा का पलटवार… संजय श्रीवास्तव के निशाने पर भूपेश