भाजपा पर क्यों भड़के पूर्व MLA विकास उपाध्याय, ज्ञापन सौंपकर की ये शिकायत
By : hashtagu, Last Updated : December 2, 2024 | 2:50 pm
रायपुर (छत्तीसगढ़)। पूर्व विधायक विकास उपाध्याय (Former MLA Vikas Upadhyay) ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार के ऊपर निशाना साधते हुए कहा है कि आने वाले नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से घबराई हुई है कि छत्तीसगढ़ की जनता इन्हें नकार न दे। क्योंकि पिछले 11 महीने की सरकार में इनकी जो कार्यप्रणाली रही है इससे जनता पूरी तरह नाखुश है एवं जनता के मन में अपराध को लेकर एक भय का वातावरण बना हुआ है। इसीलिए बीजेपी के नेता अधिकारियों से मिलीभगत कर मतदाता सूची में छेड़छाड़ (Voter list tampering) कर रहे हैं।
- वर्तमान में रायपुर नगर निगम के 70 वार्डों का परिसीमन किया गया है। जिसकी मतदाता सूची का प्रकाशन हो चुका है, मतदाता सूची के प्रकाशन पश्चात् सूची का अवलोकन करने के बाद पता चला कि अनेक वार्डों में वार्ड में रह रहे मतदाताओं को प्रायोजित तरीके से दूसरे वार्डों में जोड़ दिया गया है। जैसे कि पं. सुंदर लाल शर्मा वार्ड क्र.42 के बूथ क्र. 179 के लगभग 300-400 मतदाताओं को वामनराव लाखे वार्ड क्र.66 में जोड़ दिया गया है। वहीं महामाया मंदिर वार्ड क्र.65 के बूथ क्र. 144 के लगभग 700 मतदाताओं को महंत लक्ष्मीनारायण दास वार्ड में जोड़ दिया गया है।
ठीक इसी प्रकार पं. दीनदयाल उपाध्याय वार्ड क्र.41 में भी छेड़छाड़ पश्चात् पं. ईश्वरीचरण शुक्ल वार्ड क्र.22 में जोड़ दिया गया है। उपाध्याय ने कहा कि इसी प्रकार लगातार हमारे पास शिकायतें आ रही है रायपुर नगर निगम के 70 वार्डों में 100-200 से लेकर 1000 तक के मतदाताओं को कूटरचित ढंग से दूसरे वार्डों में शिफ्ट किया गया है। अतः कलेक्टर महोदय को ज्ञापन के माध्यम से इससे अवगत् कराया गया है और 70 वार्डों में भौतिक सत्यापन कर मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किये जाने की मांग की गई है, यदि मतदाता सूची को दुरूस्त नहीं किया जाता है ऐसी स्थिति में नगरीय प्रशासन मंत्री के निवास का घेराव किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : मंत्री के क्षेत्र में ‘स्वास्थ्य सेवाओं’ की खुली पोल, खाट पर मरीज…गुलाब कमरो ने कहा-दीया तले अंधेरा
यह भी पढ़ें : CGPSC : कपड़ा ‘बुनकर’ की पढ़ाई और बने ‘नायब तहसीलदार’ ! जानिए अजय देवांगन के संघर्ष की कहानी