बेमेतरा। बारुद की फैक्ट्री में काम करने वालों के विस्फोट में चिथड़े उड़ गए थे। स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड कंपनी (Special Blast Limited Company) के बारूद फैक्ट्री में 25 मई को हुए ब्लास्ट को लेकर आज मंगलवार को मजिस्ट्रियलजांच शुरु हो गई है। बता दें कि बेरला SDM पिंकी मनहर के नेतृत्व में फैक्ट्री में ब्लास्ट की न्यायिक जांच (Judicial inquiry into the blast) 4 बिंदुओं पर की जाएगी। वहीं इस मामले में स्पेशल ब्लास्ट कंपनी प्रबंधन पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं किये जाने को लेकर कांग्रेस ने उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
अन्य कोई सुझाव या बिंदु जो जांच अधिकारी सम्मिलित करना आवश्यक समझे बता दें, इन चार बिंदुओं पर बेमेतरा जिला कलेक्टर ने 27 मई को आदेश जारी किया था। इस मामले में SDM पिंकी मनहर के नेतृत्व में 45 दिन के अंदर न्यायिक जांच पूरी की जाएगी।
यह भी पढ़ें : दीपक बैज के ‘राग अलाप’ पर क्यों भड़के केदार कश्यप! सुना डाले खरीखोटी…VIDEO