X वार : BJP का कांग्रेस पर कार्टून वार, विष्णुदेव का ‘सुदर्शन’ ढा रहा कहर…
By : hashtagu, Last Updated : December 26, 2024 | 2:16 pm
- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता ने कांग्रेस पर तीखा हमला (Sharp attack on Congress) बोलते हुए कहा है कि बस्तर में एक फिल्मी हीरोइन के नाम से महतारी वंदन की राशि जमा होने का मामला उजागर होने के बाद प्रदेश की भाजपा सरकार ने आम आदमी की आवाज पर, समाचार पत्रों की आवाज पर कार्रवाई की, जबकि भूपेश बघेल के कार्यकाल में तो कांग्रेस की सरकार ने केवल भ्रष्टाचारियों और अपराधियों को संरक्षण ही दिया।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री गुप्ता ने एकात्म परिसर स्थित भाजपा कार्यालय में प्रेस ब्रीफ में कहा कि कांग्रेस पार्टी आज महतारी वंदन योजना को लेकर हाय-तौबा मचा रही है। लेकिन कांग्रेस को पता होना चाहिए कि यह विष्णुदेव साय सरकार का सुशासन है जिसमें किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। चाहे वह मामला 1000 रुपए का ही क्यों न हो। महतारी वंदन योजना में जिन अपात्र लोगों खाते में पैसा जाता था, उसके एक मामले से जुड़े दोषी को पकड़ लिया गया है और ऐसे मामलों की पतासाजी भी करेगी। भाजपा प्रवक्ता श्री गुप्ता ने तात्कालिक मंत्री जयसिंह अग्रवाल द्वारा मुख्यमंत्री को लिखे पत्र को दिखाते हुए कहा कि प्रदेश को यह अच्छी तरह याद है कि जब पिछली भूपेश सरकार के मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने तत्कालीन कलेक्टर पर डीएमएफ घोटाले का आरोप लगाया था, तब भूपेश बघेल कार्रवाई करने के बजाय उक्त कलेक्टर के संरक्षण में खड़े हुए और उपहार में उन्हें बड़ा जिला दे दिया।
आखिर में ईडी की कार्रवाई में घिरने पर गिरफ्तार हुई और आज तक उक्त कलेक्टर को जमानत तक नहीं मिल पा रही है। इसी प्रकार पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने विधानसभा में कोंडागाँव जिले में डीएमएफ घोटाले का खुलासा किया तो बजाय कार्रवाई करने के मोहन मरकाम को ही अपमानजनक ढंग से प्रदेश अध्यक्ष पद से चलता कर दिया था। गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस सरकार में तत्कालीन मंत्री टीएस सिंहदेव ने तत्कालीन मुख्यमंत्री बघेल को पत्र लिखा कि हम गरीबों का आवास नहीं दे पा रहे हैं। इसलिए अपने विभाग से सिंहदेव ने इस्तीफा भी दे दिया क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उस योजना में प्रधानमंत्री शब्द जुड़ा होने के कारण आवास देने से मना कर दिया और अपने पंचायतमंत्री का इस्तीफा ले लिया।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं की नीयत अगर अच्छी होती और अगर किसी गरीब को प्रधानमंत्री आवास देने की बात करते तो भाजपा उस गरीब को जरूर प्रधानमंत्री आवास देती। भाजपा ने चुनाव से पहले प्रधानमंत्री आवास देने के लिए कहा और प्रदेश में सरकार बनते ही भूपेश सरकार में लंबित प्रधानमंत्री आवास को बनाने की स्वीकृति भी दे दी और आज 8 लाख गरीब हितग्राहियों को पैसा मिल गया है। श्री गुप्ता ने कहा कि महतारी वंदन योजना पर प्रलाप कर रहे कांग्रेस नेता यह बात अच्छी तरह गाँठ बांधकर रखें कि प्रदेश में ‘विष्णु का सुशासन’ है और अपराध या भ्रष्टाचार का दोषी, चाहे वह कोई हो, पर कार्रवाई सिर्फ भाजपा सरकार में ही हो सकती है।
विष्णु का सुदर्शन
अपराधियों को करा रहा जेल के दर्शन pic.twitter.com/7C9bmmGhlg— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) December 26, 2024
यह भी पढ़ें : Chhattisgarh : देश का सबसे बड़ा ‘नक्सल’ स्मारक ध्वस्त…. साय सरकार की बड़ी कार्रवाई…VIDEO
यह भी पढ़ें : हेमबती नाग को मिला प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार – 2024, CM विष्णदेव साय ने कहा शाबश बिटिया…VIDEO